नवगछिया : कंचनपुर कदवा में बिजली अब तक नहीं पहुच पाई है। गांव में बिजली का पोल तार लगाए जाने के बाद भी बिजली नहीं पहुचने से परेशान ग्रमीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर इस दिशा में पहल किए जाने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने बिजली का काम पूरा करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग किए जाने का आरोप भी लगाया है।

बलराम मंडल, श्रीकांत साह, सरस्वती कुमारी, बिहारी मंडल, विद्या कुमारी, जुली कुमारी आदि ने कहा है कि हमलोगों के गांव में बिजली का पोल तार लगा दिया गया है लेकिन गांव में बिजली नहीं आयी है। बिजली का काम पूरा करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

वहीं कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली के कार्य के संबंध में पैसे की मांग करना गलत है। ग्रामीणों के आवेदन में यह स्पष्ट नहीं है कि पैसा कौन मांग रहा है। जानकारी के बाद उस पर कार्रवाई होगी। बिजली का कार्य मे क्या कमी है उसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इस दिशा में भी पहल करेंगे।

Whatsapp group Join