मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद में चैती नवरात्र पर 12 फुट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं मंदिर के प्रधान पुजारी राजन मंहत ने बताया की शनिवार को पूरे दिन कलश स्थापना क शुभ मुहूर्त है।

बताया की इस बार 13 अप्रैल को अष्टमी व नवमी एक ही दिन है। इस दिन 8.30 बजे तक सुबह अष्टमी रहेगी उसके नवमी की पूजा शुरू हो जाएगी। वहीं ग्रामीण पूर्व मुखिया सुनील मिश्र, व्यास मिश्र, मिथिलेश मिश्र, मनोज चौधरी, परमानंद चौधरी आदि बताते हैं की इस मंदिर क इतिहास करीब तीन दशक पुराना है।

मां दुर्गा सबकी मुरादें पूरी करती हैं। मंदिर परिसर में मेले क आयोजन भी होता है एवं अष्टमी व नवमी के दिन पंचायत की मुखिया नूतन देवी भंडारे क आयोजन एवं कुंवारी कन्याओं को भोजन भी कराया जाता है। यहां नवरात्र के पहले दिन से ही भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होता है जो पूरे नवरात्र तक चलता है। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

Whatsapp group Join