नवगछिया : सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने एक वर्चुवल प्रेस वार्ता कर जानकारी की है कि कोरोना काल और लॉक डाउन में भी रेलवे ने काफी विकास कार्य किये हैं. लॉक डाउन में यात्रियों के लिये पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें जरूर बंद हैं लेकिन रेलवे ने इस क्रम में माल वाहक ट्रेनों के परिचालन में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है. मालों की ढुलाई में भाड़े में भी छूट किया गया है और इसे छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के अनुकूल बनाया गया है. डीआरएम ने कहा कि बिजली कारण और दोहरीकरण का काम भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन पर बनेगा वैकल्पिक रैक प्वाइंट

मालवाहक ट्रेनों से माल ढुलाई को बढ़ावा देने और इसे सुविधाजनक बनाने के लिये थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन में एक रैक प्वाइंट विकसित किया जाएगा. इसके लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

ओवरब्रीज, सब्जी मंडी और ट्रेनों के ठहराव पर भी विचार करेंगे रेलवे के पदाधिकारी

प्रेस कांफ्रेंस में नवगछिया रेलवे स्टेशन से जुड़े सवालों को भी शामिल किया गया. जिसमें चार वर्षों से पश्चिम केबिन पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रीज का मुद्दा भी उठाया गया. डीआरएम श्री गुप्ता ने पाधिकारियों से मामले में अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है. दूसरी तरफ सोनपुर रेल मंडल में बनने वाले सभी ओवरब्रीज के संबंध में जानकारी दी गयी कि लगभग सभी जगहों पर कमोबेश एक जैसी स्थिति है. ओवरब्रीज रेलवे और राज्य सरकार के पुल निर्माण निगम को मिल कर बनाना था. रेलवे ने सभी जगहों पर कार्य पूरा कर दिया है. जबकि बांकी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को करना है.

नवगछिया स्टेशन रोड पर चल रहे अवैध सब्जी मंडी का मामला भी उठाया गया. जिस पर डीआरएम ने रेल पदाधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कोरोना काल में इनदिनों नवगछिया स्टेशन पर महज एक ट्रेन महानंदा और एक साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव होता है. प्रेस वार्ता में इंटरसिटी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव करने की बात को भी उठाया गया. जिस पर डीआरएम ने कहा कि यह बात विचारणीय है और इस पर विमर्श किया जाएगा. इस अवसर पर अपर रेल प्रबंधक पीके सिन्हा, अरुण कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद आदि अधिकारी भी मौजूद