नवगछिया : प्रखंड के बलहा गांव के पास कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर में बन रहे ओपन भमरा का निरीक्षण करने सोमवार को नारायणपुर सीओ विशाल अग्रवाल पहुंचे। सीओ ने ग्रामीणों के साथ रेलवे के वरीय पदाधिकारी से फोन कर बातचीत की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीण सह वार्ड सदस्य चितरंजन सिंह कुशवाहा, अभिषेक राज कुशवाहा, अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य ने कहा कि ओपन भमरा से बलहा, मधुरापुर सहित अन्य गांव को बहुत परेशानी होगी।

सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि ओपन भमरा स्थल की जांच करने से मालूम होता है कि बाढ़ के समय लोगों को परेशानी होगी। वरीय पदाधिकारी को अवगत करा रहा हूं।ओपन भमरा कार्य भी बंद हो गया है। जब तक की अगला आदेश नहीं होता तब तक कार्य नहीं होगा।