खरीक :  बाजार में रविवार की सुबह 14 नंबर सड़क स्थित विश्वकर्मा चौक के पास अवैध रूप से संचालित फर्जी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद मृत हुई महिला का सोमवार को जाह्नवी चौक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

बड़े बेटे मिथुन कुमार ने मुखाग्नि दी। घटना को लेकर अबतक पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, उपमुखिया रूकेश कुमार दास और परिजनों ने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्तता होने के कारण आवेदन नहीं दिया जा सका है। मंगलवार की सुबह थाना समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया जाएगा।