नवगछिया : 14 नंबर सड़क स्थित विश्वकर्मा चौक के पास संचालित बाबा विश्वकर्मा हेल्थ केयर नामक फर्जी क्लीनिक में ऑपरेशन कराने के बाद एक महिला की क्लीनिक में ही मौत हो गई थी। सोमवार को मृतका का जहानवी चौक महादेवपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। बड़े बेटे मिथुन कुमार ने मुखाग्नि दी। घटना को लेकर अबतक पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। इसके कारण फर्जी क्लीनिक के खिलाफ अब तक प्रशासनिक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के पश्चात विधिवत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उप मुखिया रूकेश कुमार दास ने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्तता होने के कारण उनके परिवार वालों द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया जा सका है। मंगलवार की सुबह थाना समेत स्वास्थ्य विभाग और अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया जाएगा।

बता दें कि उक्त क्लीनिक में शनिवार की शाम खरीक के पश्चिमी घरारी निवासी हीरालाल दास की 38 वर्षीया पत्नी शीलमी देवी ने पथरी का ऑपरेशन कराई थी। जिसके 16 घंटे बाद रविवार की सुबह करीब 8 बजे उनकी क्लीनिक में ही मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतका के परिवार एवं गांव वालों ने क्लिनिक संचालक एवं अपने गांव की आशा कार्यकर्ता नूतन देवी पर तरह-तरह का आरोप लगाकर हंगामा किया था। जिसकी जानकारी पर पहुँची खरीक पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए महिला का पोस्टमार्टम कराई थी और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया था।