नवगछिया : बिहपुर विधानसभा भाजपा के सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ताओं का बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय में एकदिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं. कुमार शैलेंद्र की उपस्थिति में सम्मेलन की अध्यक्षता नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद और संचालन विस संयोजक दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम ने किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधायक शैलेन्द्र ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून पर आम मुसलमानों को बरगलाकर विपक्ष वक्फ की आड़ में अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। कुछ लोग जुटे हुए हैं। विधायक ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों के लिए हैं।

जैसे तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों के हित में साबित हुआ। वक्फ की तरह ही विपक्ष ने डराया था कि सीएए कानून आने पर मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। क्या आज तक किसी मुसलमान की नागरिकता गई।