बिहपुर। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा ट्रक की चोरी हो गया। ट्रक चालक सह मालिक समस्तीपुर के मधैयपुर निवासी प्रमोद महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देना शुरू किया। एनएच-31 पर पुलिस की दबिश देखकर चोर ट्रक को खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को बरामद कर जरूरी कार्रवाई कर रही है।