बिहपुर । बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दयालपुर चौक के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे एनएच 31 पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक एनएच किनारे पलट गया और उसका चालक मौके से फरार हो गया।

नारायणपुर प्रखंड के बलाहा निवासी नीतीश कुमार (26 वर्ष) और खगड़िया जिले के अलौली निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) बुधवार की तड़के सुबह रेल टिकट का आरक्षण कराने बाइक से नवगछिया जा रहे थे। इसी दौरान दयालपुर चौक के पास एनएच 31 पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

सूचना पर झंडापुर पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी भेजा। लेकिन वहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जैसे ही बिहपुर सीएचसी पहुंचे। वहां मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि मनीष का ननिहाल बलाहा में है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई हैं। मनीष अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। जो ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं नीतीश की शादी महज डेढ़ माह पूर्व ही लखीसराय जिले के ईटान में हुई थी।

इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दोनों शवों का पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम होने के बाद उसे उनके परिजनों को सौंपा गया।