
नवगछिया । रंगरा और गोपालपुर थाना की सीमा पर एनएच 31 पर भवानीपुर के पास एक महिला को अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदे वाहन धक्का मार दिया। गाड़ी महिला को पांच सौ मीटर दूर तक घसीटती हुई ले गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी पुलकित सिंह की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई। हाईवे पुलिस शव को अनुमंडल अस्पताल ले गई, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के पति पुलकित सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी मकई छीलने के लिए भवानीपुर बहियार जा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वह सड़क के किनारे चल रही थी। इसी दौरान गैस वाली गाड़ी ने उसकी पत्नी को कुचल दिया। आक्रोशित लोगों गाड़ी जलाने का किया प्रयास महिला की मौत के बाद आसपास के लोगों ने गाड़ी को जलने के किया प्रयास। इस दौरान रंगरा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जलाने से बचाया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 6 जून को थी बेटी की शादी हो गई थी सारी तैयारी: महिला का पति पुलकित सिंह भी फूट-फूट कर रो रहा था। उसने बताया कि उसकी दूसरी लड़की सपना की शादी 6 जून को होने वाली थी। शादी की सारी तैयारी पूरी हो गई थी। घर में मेहमान भी आ गए थे। पूनम की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
महिला की मौत की सूचना पर उसकी तीनों बेटी मनीषा सपना, रिमझिम और पुत्र दीपक बदहवास अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और अपनी मां के शव पर दहाड़ मारकर रोने लगे। सपना बार-बार कह रही थी कि उठो मां अब कैसे होगा मेरा ब्याह। वहीं यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोग वाहन में आग लगाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों को समझाकर चालक को हिरासत के लिए गया है। इस संबंध में यातायात थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।