नवगछिया – नवगछिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों से सामने आए मामलों में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. मालूम हो कि नवगछिया में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमित लोगों में नवगछिया से 24, नारायणपुर से 19, खरीक से चार, गोपालपुर से चार, रंगरा से एक व्यक्ति हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया में कोरोना के 25 नए मरीज

नवगछिया : नवगछिया में मंगलवार को 25 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नवगछिया के नगरह गांव में शिविर लगाकर 150 लोगों की जांच की गई. शिविर में हुए जांच में नगरह के कुल छह लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 43 लोगों की जांच की गई जिसमें चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. सभी चारों व्यक्ति नवगछिया शहर के हैं. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि 7 अगस्त को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कुल 39 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. उसकी जांच रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमे 15 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए लोगों में पिछले दिनों मक्खतकिया के कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी मौत हो गई थी. उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोग नवगछिया ग्रामीण क्षेत्र के हैं.

बडी मकंदपुर में फिर मिले चार कोरोना संक्रमित

गोपालपुर – मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में शिविर लगा कर पीएचसी गोपालपुर द्वारा 77 लोगों की जाँच रैपिड एंटीजन किट से किया गया. जिसमें चार ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाये गये. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी.

नारायणपुर में 341 लोगों की जांच,19 पॉजिटिव

प्रतिनिधि नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को 341 लोगों का कोराना संक्रमण को लेकर सेंपल लिया गया जॉच के दौरान भ्रमरपुर में 16 नारायणपुर में एक व मधुरापुर बाजार में दो लोग पॉजिटिव संक्रमित पाए गए है. आश्य् की जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने देते हुए बताया कि नारायणपुर व मधुरापुर के लोगों का रैपिड एंटीजन द्वारा जांच किया गया जबकि भ्रमरपुर का पटना एम्स द्वारा जॉच कर रिपोर्ट भेजा गया है.

रंगरा में एक कोरोना पोजिटिब

रंगरा – रंगरा पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट से जांच एक सौ लोगो का किया गया जिस में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित व्यक्ति रंगरा गांव का रहने वाला है.

खरीक में चार लोग हुए संक्रमित

खरीक पीएचसी में हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में कुल चार लोग संक्रमित पाये गए हैं. जिनमे गणेशपुर से एक एक वृद्ध महिला और एक 7 वर्षीय बच्ची, भवनपुरा नया टोला से एक और खरीक बाजार से एक मामले सामने आए हैं.