
नवगछिया: महदत्तपुर टोल प्लाजा के निकट एक कार और टोटो के बीच हुई जोरदार टक्कर के परिणामस्वरूप चार लोग घायल हो गए। घायलों में खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के शहरबन्ना निवासी पवन शर्मा की पत्नी अंजू कुमारी, प्रीतम शर्मा की पत्नी श्वेता कुमारी, अमित शर्मा की पत्नी प्रियंका कुमारी और अमित शर्मा का बेटा बलराम कुमार शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्थानीय निवासियों ने घायलों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया। अंजू, श्वेता और प्रियंका की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया।
घायलों के अनुसार, वे सभी मेला देखने के लिए टोटो में गए थे, और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस अब इस मामले की पड़ताल कर रही है।