नवगछिया : रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के उसरहिया बोचाही धार से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी की सिर कटी लाश बरामद किया है. गांव के पास ही सिर कटी लाश होने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. नवगछिया एसपी के निर्देश पर नवगछिरया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती और रंगरा के थानाध्यक्ष राजेश राम ने शव को नदी से निकाल कर वहीं पर पंचनामा बनाया फिर शव को नवगछिया अनुमंडल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किये जाने पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. रंगरा पुलिस ने चिकित्स्कों से डीएनए टेस्ट कराने और युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इस पर मनतव्य मांगा है. युवती का धर पूरी तरह से अर्धनग्न है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

– गंगा नदी के किनारे रखा था अर्धनग्न शव

– पोस्टमार्टम के लिए शव को किया गया जेएलएनएमसीएच रेफर

– देर रात तक नहीं हो पायी थी शव की शिनाख्त, पुलिस करायेगी डीएनए टेस्ट

– किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने और पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने काटा डाला शव

– झल्लूदास टोला से भी गायब है 14 वर्ष की एक युवती

वह सिर्फ अंत: वस्त्रों में ही थी. पुलिस ने शव मिलने के बाद नदी के आस पास के इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. इलाके में शव मिलने के बाद तरह तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि युवती के साथ पहले अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया फिर हत्या कर दी. इसके बाद शव पहचान में न आये इसके लिए सिर को काट कर गायब कर दिया. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मामला ऑनर किलिंग का है. लेकिन ऑनर कीलिंग में इतनी बर्बता कम ही देखने को मिलती है. बहरहाल जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही है. उक्त मामले का उद्भेदन करना रंगरा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

झल्लू दास टोला से गायब है एक 14 वर्ष की युवती

बात यह भी सामने आयी है कि रंगरा के ही झल्लूदास टोला से भी एक युवती गायब है. वह गांव की हरी मंडल की पुत्री अंकिता कुमारी बतायी जा रही है. उक्त शव से अगर अंकिता का कुछ मिलान होता है तो वह उसकी कद काठी और अनुमानित उम्र है. इसके अलावा परिजन भी पक्के तौर पर नहीं कह पा रहे हैं कि उक्त शव अंकिता का है. थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि चूकि सर को धर से अलग कर गायब कर दिया है. कपड़े भी पूरे नहीं हैं, दूसरी तरफ शव पानी में था और यह फूल गया है. ऐसी स्थिति में बिना डीएनए टेस्ट और अन्य साक्ष्यों के निर्णय पर पहुंच जाना जल्दीबाजी होगी. पुलिस मामले में छानबीन करने में जुट गयी है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर पुलिस अपराधियों तक पहुंच जायेगी.