बिहपुर | बिहपुर खानकाह में हजरत सैयदना अलैहदाद शाह कादरी फरीदी के उर्स के मौके पर शनिवार को कव्वाली का आयोजन हुआ। समस्तीपुर रोसडा के कव्वाल मो. अकरम फरीदी और मो. रूस्तम फरीदी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश की। इससे पहले मजारशरीफ पर चादरपोशी की गई और नियाज फातिहा हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फिर जायरीनों के बीच शिरणी बांटी गई। सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खान फरीदी की सदारत और नायब मौलाना अली शब्बर खान फरीदी की जेरे कयादत में कार्यक्रम हुआ। मौके पर मौलाना अबु सालेह फरीदी, हाफिज शकील, कर्रार खान, रहबर खान, रहनुमा खान, हाफिज काड़ी तारिक अनवर, इरफान आलम आदि मौजूद थे।