नारायणपुर । प्रखंड के सिंहपुर पूरब पंचायत के उप मुखिया किरण कुमारी के विरूद्ध वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को वापस ले लिया है। सहायक सांख्यिकीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्यों ने आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया है।
उप मुखिया किरण कुमारी ने बताया कि सभी सदस्यों की नाराजगी को दूर कर आपसी सहमति बना ली गई है। इस दौरान वार्ड सदस्य उत्तम कुमार, मुकेश कुमार, रामानंद यादव, उषा देवी, मो. जब्बार, मुन्नी कुमारी सहित ग्यारह मौजूद रहे।