
नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में के पीछे कोसी नदी में डूबने से उझानी निवासी महम्मद बदरुद्दीन की 12 वर्षीय पुत्र सीमा खातून की मौत हो गई है. बच्ची के कोसी नदी में डूबने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सब को पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है परिजनों ने बताया कि कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण व्यारा जाने वाली सड़क पर नदी का पानी चल गया है बच्चे द्वारा से लौट रही थी इसी क्रम में वह सड़क पर जमा पानी को पार करने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई बच्ची की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
गढ्ढे में डूबने से बालक की मौत
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के महदतपुर गांव में मो परवेज आलम के तीन वर्षीय पुत्र मो एहतेशाम की मौत घर के पीछे खाई में डूबने से हो गई है. परिजनों ने बताया कि बालक घर मे खेल रहा था इसी दौरान वह घर के पीछे खाई के पास चला गया. जहां खेलने के क्रम में यूसके पैर फिसल गया और वह खाई में चला गया. जहां खाई के पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी समय तक उसे जब नहीं देखा तो खोजबिन करने लगे खोजबीन के क्रम में उसे खाई के पानी मे डूबा हुआ पाया. वह बालक के डूबने से मौत होने की सूचना पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बालक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.