नवगछिया। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पुन: गंगा नदी के जलस्तर में पिछले तीन-चार दिनों से वृद्धि जारी रहने के कारण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की बेचैनी बढ़ा दी है। विभिन्न स्परों व जमीनदारी तटबंध पर बाढ़ के पानी का दबाव काफी बना हुआ है।

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र मेहता व बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों व तटबंधों का निरीक्षण कर कनीय अभियंताओं को लगातार कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।

डिमाहा के निकट ध्वस्त हुए तटबंध का विभागीय मंत्री संजय झा द्वारा निरीक्षण किये जाने की संभावना के कारण तटबंध पर ईंट का टुकड़ा डालकर रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है। गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम को 32.18 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर 33.50 मीटर है

Whatsapp group Join