नवगछिया। इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या नौ पर मंगलवार शाम सात बजे इंजन वाली नाव से दो कनीय अभियंता मुरारी कुमार व अम्बिका प्रसाद गंगा की गहराई माप रहे थे। इसी दौरान इंजन फेल होने से नाव पानी की तेज धार में बह गयी।

घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना पर अधीक्षण अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे और दो नावों को रेसक्यू के लिए भेजा गया। कहलगांव के बटेश्वर स्थान के पास दोनो नाव द्वारा इंजन फेल हुई नाव को पकड़कर दोनो कनीय अभियंता को सुरक्षित लाया गया।

गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का दबाव बढ़ गया है। इसको लेकर स्पर पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंताओं को नदी की गहराई मापने के लिए नाव पर जाना होता है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दोनों कनीय अभियंता को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Whatsapp group Join