नवगछिया। नवगछिया के सबसे सुदूर प्रखंड इस्माईलपुर प्रखंड परबत्ता पंचायत के बदले अब इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में ही रहेगा। इसके लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से पत्र जारी कर भागलपुर के जिला पदाधिकारी को जानकारी दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जिला अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय भवन निर्माण हेतु स्थल पंचायत इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा मौज इस्माईलपुर में किया जाए। मालूम हो कि इस्माईलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आवास का जमीन नहीं मिलने के कारण इसे इसी प्रखंड के परबत्ता पंचायत में बनाने का निर्णय लिया गया था।
इसको लेकर के स्थानीय मुखिया किरण देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार के द्वारा बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री से मिलकर प्रखंड कार्यालय से अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में ही रहने का अनुशंसा किया था। बिहार सरकार की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। मुखिया किरण देवी ने बताया कि यह खुशी की बात है।














Leave a Reply