नवगछिया : सोमवार सुबह नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मीपुर गांव में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। इस व्यक्ति की पहचान अभिषेक कुमार, जिसे लोग पालो पोद्दार के नाम से जानते हैं, के रूप में हुई है। 27 मई को सुबह करीब 8 बजे इस्माइलपुर थाना को जानकारी मिली कि लक्ष्मीपुर गांव में दो समूहों के बीच विवाद के दौरान एक युवक किसी हथियार के साथ मारपिट  और गालियों का इस्तेमाल कर रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जैसे ही सूचना मिली, थाना की टीम ने तत्परता से कार्यवाही की और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया। पीड़ित मुकेश कुमार के बयान पर इस्माइलपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अगली कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।