नवगछिया : इस्माइलपुर के चंडी स्थान में बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में 200 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, बैग, अध्ययन की मेज, पेन, डायरी और शील्ड प्रदान कर जिप सदस्य विपिन मंडल ने उन्हें सम्मानित किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन विद्यार्थियों में मुख्य रूप से मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्टता दिखाने वाले नवीनत कुमार, रघुनंदन कुमार, गौरव कुमार, पूजा कुमारी, दीपा कुमारी और करिश्मा कुमारी शामिल हैं। जिप सदस्य ने छात्रों को सलाह दी कि अगर वे मेहनत करते रहें, तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अपने लक्ष्यों को उच्च स्तर पर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा केवल अंक अर्जित करने का साधन नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और समाज की प्रगति का आधार भी है।

उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों की भी प्रशंसा की। इस आयोजन में सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल राज, सौरभ कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, दुबेश राय, मिथिलेश कुमार, विपुल कुमार, मनोज शर्मा, अमित कुमार, मुकेश शर्मा, ऋषिशंकर मिश्रा, अरविंद साह, सूरज कुमार, सुमन निराला, सुमन भारती, आनंद कुमार और लोकेश कुमार सहित अनेक अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।