इस्माईलपुर और गोपालपुर प्रखंड पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस्माईलपुर प्रखंड में एक पैक्स के लिए मतदान होगा। वहीं गोपालपुर में दो पक्षों के लिए मतदान किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर सुकटिया बाजार पैक्स के लिए मतदान होना है।
मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए दंडाधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मतगणना भी समय रहते मंगलवार को कर लिया जाएगा, नहीं तो बुधवार को होगा।