नवगछिया :सामुदायिक व किसान भवन में चल रहे इस्माइलपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय का जल्द अपना भवन बनेगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव अंचल से जिला मुख्यालय को भेजा गया है। इसमें शिव मंदिर टोला परबत्ता में 4.75 एकड़, 30 डिसमिल और 17 डिसमिल जमीन चिह्नित की गई है। यह जमीन शिक्षा विभाग की है। जमीन खेतिहर है और वहां खेती होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग को जमीन राजस्व को ट्रांसफर करने के लिए भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। वहां पर अंचल और प्रखंड कार्यालय के साथ अफसर और कर्मचारियों का क्वार्टर भी बनेगा। करीब 13 करोड़ की लागत से निर्माण होना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बता दें कि इसके लिए एडीएम ने इस्माइलपुर और नारायणपुर के सीओ को पत्र भेजा था। इसमें कहा गया था कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन के निर्माण के लिए सरकारी भूमि का हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है।

वहां जमीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में 18 मई तक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए सीओ को निर्देश दिया गया था। प्रस्ताव नहीं मिलने से डीएम ने नाराजगी जताई थी। इसके लिए 12 जून को दोबारा से पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया था कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन के लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव 19 जून तक देने को कहा गया था। इसके बाद ही अब इस्माइलपुर सीओ ने डीडीसी और एडीएम को प्रस्ताव भेज दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग की जमीन रहने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रस्ताव भेजा गया है।