नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्रा और उसकी सहेली के लापता होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती की मां ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। छात्रा अपने परिवार के साथ नवगछिया के एक मोहल्ले में रहती है और यहीं पर एक निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महिला ने आवेदन में कहा है कि 10 मार्च को बेटी की सहेली दोपहर में घर पर आई थी। जब पति शाम चार बजे घर लौटे, तो दोनों के बीच गलत हरकतें करते देख उन्होंने डांटा। इस बीच हमलोग काम में व्यस्त हो गए तो बेटी और उसकी सहेली घर से कहीं चली गई।

बेटी को ढूंढने के लिए सहेली के घर गए, लेकिन उसके माता-पिता ने बताया कि वह घर नहीं पहुंची है। इसके बाद दोनों को खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। सहेली ने अपना मोबाइल नंबर उनके घर छोड़ दिया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।