नवगछिया : नवगछिया के सभी छह केंद्रों पर सोमवार को शुरू हुई इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. प्रथम पाली में हुई भौतिक विषय की परीक्षा के दौरान मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को कदाचार करते पकड़े जाने पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जबकि दोनों पालियों में हुई कुल 41 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

प्रथम पाली में हुई सभी पांचों केंद्रों पर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में कुल 1115 छात्र में 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में हुई। राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 2329 परीक्षार्थी में 32 परीक्षार्थी परीक्षा से उपस्थित रहे.

परीक्षा के दौरान नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार घूम घूम कर परीक्षा का जायजा ले रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांति वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई है. एक परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.

Whatsapp group Join