
नवगछिया : नारायणपुर ब्लॉक में इन दिनों आवारा कुत्तों का आंतक है। अलग-अलग इलाकों में 6 से ज्यादा लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई। बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है। पीड़ित की पहचान ऋषभ कुमार(8) के तौर पर हुई है।
इसके अलावा मनोहरपुर गांव के सार्थक कुमार, रायपुर में उत्तम कुमार, नगरपारा में भोला कुमार, भवानीपुर में विष्णु कुमार, आशा टोल में वकील शर्मा को भी कुत्ते ने काटा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा
पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध है। आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल या झोलाछाप डॉक्टरों के पास न जाएं। सरकारी अस्पताल में मुफ्त और सुरक्षित इलाज की सुविधा उपलब्ध है।