नवगछिया । नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के समीप आर्मी की तैयारी के कर रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। इससे युवक की मौत हो गई। नवगछिया की ओर से पूर्णिया जा रहा बालू लदे ट्रक ने गुरुवार की सुबह सड़क किनारे मार्निंग वॉक कर रहे युवक को कुचल दिया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी स्थिति नाजुक देखकर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुरली गांव निवासी नंदलाल शर्मा का पुत्र अमन कुमार पिछले कुछ दिनों से सेना की भर्ती को लेकर के एनएच 31 के किनारे दौड़ और वॉक करता था। इस घटना में दो और युवक बाल-बाल बचे। घटना के बाद पिता और बहन आरती कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।