नवगछिया : नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 के किनारे अपनी जमीन की घेराबंदी कराते समय इस्माईलपुर प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की हत्या के वांछित अपराधी जयचंद कुमार के घर का पुलिस ने कुर्की की।
नवगछिया एसपी ने इस कुर्की को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जयचंद कुमार पिछले कई महीनों से फरार है। इसके चलते उसके घर गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघाट गांव में कुर्की की कार्रवाई की गई है।
इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त राहुल यादव को असम से अजीत यादव को पश्चिम बंगाल से रंजन यादव को बिहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी गिरफ्तारी के बाद कुख्यात अपराधी छोटू यादव को भी कोर्ट के निर्देश पर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में वांछित अपराधी जयचंद कुमार पिता कारे यादव के घर की कुर्की से पहले इस्तेहार चस्पा किया गया। लेकिन उस पर ध्यान नहीं देने के कारण न्यायालय के निर्देश पर कुर्की की गई।