नवगछिया अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर में पदस्थापित लिपिक बिरेन्द्र दास का आज पटना में निधन हो गया। इनके निधन पर नवगछिया अंचल कार्यालय परिसर में आज शोकसभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें अंचल अधिकारी उदय कृष्ण यादव और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन तथा सभी अंचल एवं प्रखंड कर्मी शामिल थे। शोकसभा के बाद सभी अधिकारी तथा अंचल व प्रखंड कर्मी अपने सहयोगी के अंतिम दर्शन के लिये उनके भागलपुर स्थित आवास गए।
श्रीदास फेफड़े की बीमारी से पिछले कई सप्ताह से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज भागलपुर के एक निजी क्लीनिक में चलने के बाद मायागंज स्थित जेएलएमएनसीएच में भी चला। जहां से बाद में उन्हें पटना रेफर किया गया था।














Leave a Reply