नारायणपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को आशा दीदियों की समूह ने डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना से स्वयं को अलग रखने के निर्णय संबंधी संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार को सौंपा. मुख्य गेट पर आकर आयुष्मान कार्ड बनाने का बहिष्कार संबंधी नारेबाजी की.
आशा फेसलिटेटर जुलेखा खातून व रंजू देवी ने बताया कि न्यूनतम मानदेय में आशा दीदियों से अधिकतम कार्य कराया जा रहा है. हमलोग परिवार नियोजन, प्रसव, जच्चा- बच्चा की देखभाल करना, संक्रमित रोग व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता व सर्वे करते आ रहे हैं.
वाबजूद इसके कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि तय किये बिना उसी मानदेय पर मोबाइल एप से आयुष्मान कार्ड बनाना संभव नहीं है. मौके पर लक्ष्मी देवी, रीता देवी, कुसुमलता देवी, साक्षी शर्मा, शहजादी खातून, रीता देवी, वंदना, डेजी, पूर्णिमा, साधना आदि मौजूद थी.