नवगछिया : दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए 21 से 30 अक्टूबर तक प्रखंड कार्यालय में शिविर लगेगा। 21 से 23 अक्टूबर तक नाथनगर, सन्हौला, सबौर, कहलगांव, गोराडीह, जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 24 से 26 अक्टूबर तक रंगरा चौक, गोपालपुर, नवगछिया और इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय परिसर शिविर लगेगा।

28 से 30 अक्टूबर तक नारायणपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, पीरपैंती, बिहपुर और खरीक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगेगा। हर प्रखंड में तीन दिन शिविर लगाया जाएगा।

यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर साथ में लाना जरूरी है। शिविर में दिव्यांगों को निःशुल्क मिलने वाले सहायक उपकरण दिए जाएंगे। इनमें बैटरीचालित ट्रायसाइकिल, मेन्युअल ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी छड़ी का भी आवेदन लिया जाएगा।