नवगछिया :  कटिहार-बरौनी रेलखंड पर काढ़ागोला और सेमापुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर अवध-आसाम एक्सप्रेस (15910) और रेल ट्रॉली की सीधी टक्कर हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे महारानी गांव के पास हुई। इसमें ट्रॉली पर सवार ट्रैकमैन प्रमोद कुमार यादव (35), चापर, रंगरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। चार रेलकर्मी गंभीर हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी रेलकर्मी पटरी मरम्मत कर सेमापुर से लौट रहे थे। गोलाई मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेन नहीं िदखी। अचानक ट्रेन ने ट्रॉली को टक्कर मारी। घायलों में ट्रैकमैन मनोज मंडल (45), पीरपैंती, आदित्य कुमार (40) और सूरज यादव (35), दोनों कुर्सेला, और इंजीनियर धनंजय कुमार (45) शामिल हैं।

घायल ट्रैकमैन बोला- गोलाई में ट्रेन दिखाई नहीं दी

हादसे में बचे घायल ट्रैकमैन मनोज कुमार ने घटना की आपबीती बताते कहा कि मोटर ट्रॉली से काम करते हुए हम लोग सेमापुर से काढ़ागोला की ओर आ रहे थे। गोलाई में ट्रेन दिखाई नहीं दी और अचानक सामने से टक्कर हो गई। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी। पांच लोग ट्रॉली में थे। सब इधर-उधर गिर गए। जो कटकर मरे हैं, उनका नाम प्रमोद कुमार है, वह ट्रैकमैन थे। घायलों में आदित्य, मनोज, सूरज और धनंजय सर हैं, जो चीफ इंजीनियर हैं।