नारायणपुर – नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राजेंद्र यादव जी के द्वारा कुपन कटवाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संग्रह अभियान का शुभारंभ किया गया
मौके पर सह जिला अभियान प्रमुख प्रेम जी ने कहा यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तट पु रे 40 दिनो तक चलेगा और प्रत्येक रामभक्त के घर जाकर संग्रह में योगदान का लक्ष्य है.

इस अभियान में प्रखंड अभियान प्रमुख वशिष्ठ शर्मा,दिनेश यादव, रविकांत शास्त्री,सुशील पंडित, मधुरमिलन नायक,चामालाल साह, सियाराम यादव,रामकृष्ण यादव, नित्यानंद यादव,गिरीश यादव,अवधेश यादव,ज्ञानेश्वर गुप्ता,जयंत यादव, डॉ.विद्यानंद यादव,विशाल,राहुल, गजेंद्र यादव, सहित अन्य लोग संग्रह में अपना अपना योगदान दे रहे हैं.