नवगछिया : चैत्र नवरात्र के दौरान नवगछिया शहर के शहीद टोला में स्थापित माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का गुरुवार को देर रात पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार के बाद महाआरती कि गयी जिसमे भक्तो कि भीड़ उमड़ पड़ी फिर उसके बाद विसर्जन कर दिया गया.
इस अवसर पर नवगछिया शहर के शहीद टोला और नया टोला स्थित मंदिरों से निकाली गयी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी कराया गया जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जलाशय तक पहुंचा.
जहां श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर और गुलाल उड़ाये तथा पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा को विदाई दी. इससे पहले रास्ते भर में सभी श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते देखे जा रहे थे. जिसमें से अधिकांश श्रद्धालु माँ कि बिदाई आंशु बहा रहे थे. जहां शहीद टोला की प्रतिमा के साथ प्रशासन कि मुस्तैदी देखा गया.
इस दौरान मंदिर परिसर जय मां दुर्गे के उद्घोष से गूंज उठा। पुजारी पंडित अजीत पांडे ने इसे श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बताया और मां दुर्गा की कृपा की प्रार्थना की। चैती दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार ने आयोजन को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। हजारों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और इसे शांति और उल्लास के साथ मनाया।.













