
नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर किये गए रेपिड एंटीजेन टेस्ट में कुल 29 लोग संक्रमित पाये गए हैं. इनमें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पांच, गोपालपुर पीएचसी में पांच, बिहपुर में लगाए गए कैम्प में दो, रंगरा में एक, नारायणपुर में एक, ढोलबज्जा एपीएससी में दस, खरीक पीएचसी में पांच कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ढोलबज्जा में शिविर लगाकर 150 लोगों का किया गया कोरोना जांच, 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
ढोलबज्जा : शनिवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा परिसर में, नवगछिया अस्पताल से आए लैब टेक्नीशियन के द्वारा शिविर लगाकर करीब 150 लोगों की करोड़ों जांच किया गया. जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस शिविर को लगाने में लिपिक उमाशंकर जायसवाल का अथक प्रयास रहा है. वहीं जांच में ढोलबज्जा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, एएनएम सोल्टी जायसवाल, मेघनाथ मेहतर, पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना, सरपंच मुरारी भारती, राजकिशोर जायसवाल व वार्ड सदस्य प्रदीप साह के साथ अन्य बुद्धिजीवियों इस जांच को सफल बनाने में लगे हुए थे.
बडी मकंदपुर में पांच कोरोना संक्रमित
गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर द्वारा शनिवारको मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में शिविर लगा कर रैपिड एंटीजन किट से 125 ग्रामीणों की जाँच की गई .जिसमें पांच ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाये गये.यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ,एलटी आशीष कुमार चौधरी वगैरह की मौजूदगी देखी गई.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मिले पांच कोरोना संक्रमित
नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें रंगरा के मंदरौनी, नवगछिया के उजानी, सिंधिया मकंदपुर, तुलसीपुर और एक रोगी नवगछिया के हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सबों को बांड भरवाने और अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रंगरा के बनिया वैसी में मिला एक कोरोना संक्रमित
नवगछिया – रंगरा में किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में बनिया वैसी के एक व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं. रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने कहा रोगी को बांड भरवाने और अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
खरीक में मिले पांच संक्रमित
खरीक – खरीक पीएचसी में हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में पांच लोग संक्रमित पाये गए हैं. जिसमें ढोढ़ीया से एक, राघोपुर से एक, तेलघी से एक और मिर्जाफरी से दो व्यक्ति संक्रमित हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक मधुकांत जी ने कहा कि सबों ने बांड भरकर होम आइसोलेशन होने की मांग की थी. सभी ठीक हैं इसलिये अस्पताल से सबों को घर पर ही कोरेंटिन रहने के लिये सख्त हिदायद दी गयी है.