नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में मरीज के लिए अल्ट्रासाउंड किए जाने के सारे उपकरण मौजूद हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड करने वाले टेक्नीशियन के आभाव में मरीजों का अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पता है।
इस कारण पुलिस जिला नवगछिया के अलावा पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाकों के लोग अनुमंडल अस्पताल में जाकर इलाज करवाते हैं लेकिन उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पता है।
लोजपा नेता सुरेश भगत ने इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मोबाइल पर बात कर पूरी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू होगा।