बिहपुर : मंगलवार को बिहपुर / नारायणपुर प्रखंड चिकित्सालय परिसर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। कर्मियों ने कहा कि एप से फेस अटेंडेंस का विरोध व सामान कार्य-सामान वेतन लागू किया जाए। वहीं मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के कारण सीएचसी में नौ तारीख को होने वाली गर्भवती की जांच नहीं की गई।

ओपीडी सेवा भी ठप तक रही। बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका। बताया गया कि इस हड़ताल को लेकर एनएचएमकर्मी सामान्य परिषद ने विभाग को पूर्व में आवेदन देकर सूचित कर दिया गया है।

धरना का संचालन स्टाफ नर्स सोनम जायसवाल ने किया। धरना में एएनएम आर वर्षा रानी, पुष्पांकर प्रिया, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, शांति कुमारी, प्रियंका कुमारी, उषा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रीति कुमारी आदि समेत अन्य कई मौजूद थी।