
नवगछिया : जीआर राशि के वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने विभिन्न पंचायतों की जांच अधिकारियों को करने का निर्देश दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत की जांच अर्पित झा, एमओ वीर चौधरी, मकंदपुर व अभिया-पचगछिया पंचायत की जांच कृष्णानंद आनंद, एमओ धनंजय पासवान, सतीश कुमार, गोसाईंगांव व तिनटंगा करारी डिमाहा की जांच सजल वत्स सहायक आपूर्त्ति पदाधिकारी नवगछिया,
जितेन्द्र चौधरी, प्रवीण कुमार चौरसिया व सुरेश पासवान, सैदपुर व सुकटिया बाजार पंचायत-सक्षम कुमार गुप्ता एमओ, सचिन कुमार, डुमरिया चपरघट पंचायत आलोक कुमार एमओ व नीलकंठ सिंह, रंगरा ओमप्रकाश एमओ व इस्माईलपुर श्री आर्यन राज व सतीश कुमार तिवारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।