नवगछिया – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया ईकाई के द्वारा 14 अगस्त को आयोजित ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विजेताओं की नाम की घोषणा कार्यक्रम प्रमुख गौरव कुमार एवं कार्यक्रम सह प्रमुख सुजीत सिंह चौहान के निर्णय के आधार पर रविवार को जारी किया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन के बीच स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत का इतिहास विषय पर ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता का आयोजन करने का हमारा उद्देश्य था.

प्रथम स्थान – विनीत कुमार सिंह (लत्तीपाकर), आशीष आलोक (कदवा) , द्वितीय स्थान – अन्नू कुमारी (खगड़ा), मुनमुन भारती(सहोरा), तृतीय स्थान – केवल कृष्णा (महदत्तपुर), खुशबू कुमारी (नवगछिया) है. कार्यक्रम सह प्रमुख सुजीत सिंह चौहान ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को लॉक डाउन के बाद पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी को ई-प्रमाण पत्र भेजा जाएगा.