प्रखंड की अकीदत्तपुर पंचायत भवन पर दबंगों ने ताला लगाकर उस पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर मुखिया राजदेव दास, सरपंच मंजुला देवी, पंसस गोपाल मंडल, प्रमोद मंडल व वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से बीडीओ सुधीर कुमार को आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि अठगामा निवासी रामपदारथ पासवान के पूर्वजों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन दान में दिया था।

अब रामपदारथ और उसके परिवार वाले पंचायत भवन में ताला लगाकर कब्जा जमा लिया है। ं पंचायत भवन परिसर में निर्माणाधीन आंबेडकर चौपाल पर दुकान खोलना चाहता है। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हैं। पंचायत भवन में ताला बंद होने से कार्य बाधित है।

बीडीओ के निर्देश पर खरीक पुलिस मामले की जांच करने पहुंची। मौके पर मौजूद पंसस प्रमोद मंडल ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिससे नाराज आरोपी रामपदारथ पासवान व उसका बेटा राजा कुमार ने पुलिस के जाने के बाद पंसस प्रमोद के साथ मारपीट पर उतारू हो गये। जिसको लेकर पंसस ने व्यक्तिगत रूप से शनिवार की देर शाम थाने में आवेदन दिया है।

Whatsapp group Join