नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड अवस्थित श्री शिव शक्ति योग पीठ आश्रम में हो रहे द्वितीय वार्षिकोत्सव महोत्सव का समापन किया गया. इस उपलक्ष्य में शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा सुबह मंगल पाठ कर भव्य महाआरती किया गया. योग पीठ के आचार्य संत एवं भत्तों ने मिलकर रुद्राभिषेक एवं हवन किया. कुछ मसहूर कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत और सुरमणि पंडित शंकर नाहर मिश्रा जी का भजन का कार्यक्रम हुआ. भक्त लोग आज भी दिन भक्ति का गोता लगाते रहे.

दूर दराज से आये लोग स्वामी जी दर्शन पूजन करते रहे. दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहा. संध्या में स्वामी जी गुरु पंडित शिवशंकर ठाकुर ने प्रवचन कर अपना उदगार व्यक्त किये. उसके बाद स्वामी आगमनन्द जी महाराज ने भक्तों अपने मुखारबिंद से आशीर्वचन देकर कार्यक्रम को समापन किये. इस मौके शिव प्रेमानंद जी, मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, अनंत विक्रम, गौरव बिक्कु, पंकज भारती, शुभम आनंद, पुरुषोत्तम कुमार, सुमन सोनू, रंजन, नटवर, आदि मौजूद थे.

शिव शक्ति योग पीठ के श्री अनिमेष सिंह और कुंदन सिंह ने बताया की आज नगरह बैशी के माताशमशानी उग्र कलिका मंदिर में देर रात माता का अमावश्या पूजन और श्रृंगार पूजन कर भोग लगाया जायेगा. क्योंकि आज भौमवती अमावस्या है. सतभिखा नक्षत्र में साथ मे शिववास भी है. अतः इस विशेष महासंयोग पर महाश्मशानी उग्र कालिका मंदिर नगरह बैशी में परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के सानिध्य में विशेष निशा पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा.

Whatsapp group Join