नवगछिया : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली नवगछिया से नगरह का मुख्य मार्ग एक ही बारिश में कीचड़ में बदल गया है.जात हो कि यह सड़क कई बार बनने का प्रयास किया गया परंतु यह सड़क ऐसे समय में बनना शुरू होता है कि आधा .अधूरा ही रह जाता हैए इसका मुख्य कारण बरसात का मौसम है यह सड़क हर बार बरसात आने से एक.दो माह पूर्व बनना शुरू होता है आधा बनते बनते बरसात शुरू सड़क का काम बंद .उसके बाद राजनीतिक दल ग्रामीण कार्य विभाग  एवं ठेकेदार के कर्ई बहाने .इस सड़क बनवाने के लिए गाँव में गठित यूथ एकता कमिटी के अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंहए  उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने काफी प्रयास कर के भूतपूर्व भागलपुर सांसद शहनवाज हुसैन के द्वारा दुबारा नये प्राकलन राशि से री टेंडर करा के काम शुरू करवाया गया ठेकेदार मिट्टी कार्य कर काम बंद कर दिया प्राप्त सूचना के अनुसार सड़क फंड का पैसा नहीं आने के कारण काम रुक गया फिर पैसा आने के बाद काम शुरू तो हुआ मगर मानसून की चपेट में आकर फस गया .अभी नगरह के सभी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर किसी तरह अपने घर पहुँचते हैं .सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित है .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!