
नवगछिया: गंगा दशहरा पर गुरुवार को हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. रवि, सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. गंगा दशहरा को लेकर जिले के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इतना ही नहीं अलग-अलग स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. कहीं प्रतिमा स्थापित कर पूजन होगा, तो कहीं गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गंगा दशहरा पर धार्मिक मान्यता
मान्यता के अनुसार श्रद्धालु गंगा में 10 बार डुबकी लगायेंगे और मां गंगा को 10 प्रकार के फूल,10 प्रकार के धूप, 10 प्रकार के फल चढ़ायेंगे. जौ व 10 मुट्ठी तिल दान करेंगे. जगन्नाथ मंदिर के पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन गंगा मैया की पूजा की जाती है.
इस दिन मोक्षदायिनी गंगा माता की पूजा करने से, पितरों का तर्पण करने से पुत्र और मनोवांछित फल प्राप्त होता है. जल, अन्न, शृंगार का सामान, शक्कर, वस्त्र, फल, स्वर्ण का दान करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. उन्होंने राजा भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार किया. इससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई.