नवगछिया : अक्षय तृतीया इस वर्ष 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना गया है। अक्षय तृतीया को नए कार्यों की शुरुआत, निवेश, विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है। इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय फल प्रदान करते हैं। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से अक्षय पुण्य और फल की प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा स्नान और दान करने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और मनु‌‌‌‌ष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंडित दयानद पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर एक दुर्लभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो लगभग 100 वर्षों बाद बन रहा है। पंडित के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से लेकर दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा। इस दौरान सोने-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ और अक्षय फल प्रदान करने वाला माना जाएगा। उन्होंने बताया कि तृतीया तिथि का प्रवेश 29 अप्रैल की रात 8:12 बजे से होगा और 30 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे तक तृतीया तिथि प्रभावी रहेगी। इस वर्ष अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र एवं शोभन योग के संयोग में मनाई जाएगी, जो इसे अत्यंत मंगलकारी बना रहा है।

माँ काली मंदिर के पंडित  रामजी मिश्र  ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी के आभूषण, पीतल-कांसे के बर्तन, नया वाहन, भूमि खरीदना इस दिन शुभ माना गया है। चैती दुर्गा मंदिर के पंडित सुभाष बाबा ने कहा कि इस दिन सोना व अन्य महंगी वस्तुएं खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि महंगी वस्तुएं खरीदना संभव न हो तो मिट्टी के बर्तन जैसे- मिट्टी के कुल्हड़, दीपक या अन्य बर्तन खरीदना भी शुभ फलदायक माना गया है।

निवेश के लिए चांदी भी बेहतर विकल्प है इस बार

उधर, अक्षय तृतीया पर निवेश को लेकर निवेश सलाहकार उत्तम झुनझुनवाला ने कहा कि मौजूदा समय में सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है। यदि बजट अनुमति देता है तो इस शुभ दिन पर सोना और चांदी की खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से चांदी को अच्छा विकल्प बताया और कहा भविष्य में इसकी कीमतों में वृद्धि की संभावना अधिक है। उन्होंने बताया कि निवेशक शेयर बाजार में भी पूंजी लगाकर अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। भले ही वर्तमान में शेयर बाजार कुछ उतार-चढ़ाव भरा दिख रहा हो, लेकिन दीर्घकालीन निवेश के लिए यह एक मजबूत विकल्प है। इसके अलावा जमीन और वाहन जैसी संपत्तियों में निवेश आप कर सकते हैं।