NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

तो क्या पत्नी की बेवफाई ने ले ली राजेश की जान !

img_20160910_590

नवगछिया : खरीक थाना के चौकीदार राजेश सिंह को अपनी पत्नी की बेवफाई की कीमत उसे  अपनी जान देकर गवांनी पड़ी. स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है क़ि राजेश की पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंधों के कारन राजेश के दाम्पत्य जीवन की डोर ढीली पड़ने लगी थी.इस बात को लेकर पति पत्नी में अक्शर मारपीट और तकरार हुआ करता था.परिजनों के समझाने बुझाने पारिवारिक विवाद सुलझता था.फिर कुछ दिनों के बाद इस बात को लेकर तकरार शुरू हो जाया करता था. ससुराल में रहता था राजेश खरीक थाना का चौकीदार राजेश सिंह का पकरौवा विवाह  खरीक थाना के बगल में अशोक सिंह की बेटी  खुशबू कुमारी से  17 दिसम्बर 2004 कप हुई. राजेश का पिता श्रवण सिंह और दो छोटा भाई अरविंद सिंह देवानंद सिंह और एक बहन उषा देवी स ही लोग गया में रहने लगे है. राजेश मूल रूप से पैतृक घर 15 दिन पूर्व भी राजेश के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया था.राजेश उस दिन के बाद से घर नहीं जाना चाहता था.पञ्च साल पहले भी पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.उस समय राजेश की पत्नी खुशबु देवी ने राजेश पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर दिया थाजिसमें राजेश को जेल जाना परा था. हत्या के पूर्व शाम में  खरीक एन एच 31 चौक पर धर्मकांटा पर ससुर अशोक सिंह से बात करते और हँसते देखा गया था. राजेश अपने पीछे  पमपु कुमारी 7 वर्ष झमपु कुमारी 5 वर्ष गोलू कुमार 3 वर्ष को पीछे छोड़ गया. 14 नम्बर सड़क के बगल में आधा कट्ठा  जमीन चार लाख में खरीदा है.उसने एक लाख अग्रिम जमीन वे को दिया.शेष चार लाख रूपये एक दो दिन में भुगतान करने वाले थे.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है