
नवगछिया : रंगरा के तीनटंगा दियारा में हाल के दिनों में अपराधियों की हुकूमत कुछ इस कदर सर चढ़ कर बोल रही है कि अपराधियों द्वारा दियारा में बसे 100 लोगों का घर जला उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद से सभी परिवार बडे सहमें हुए हैं इसके बावजूद अपनी जमीन को छोड़ने से तैयार नहीं ग्रामीण फिर जमीन दखल करने को लेकर प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं वहीं अग्निकांड के बाद रंगरा थाना में महज भोला मंडल व उसके सहयोगियों पर नामजद प्राथमिकी के बाद भी पुलिस भोला मंडल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मिली जानकारी के अनुसार भोला मंडल पुलिस से निर्भीक होकर अपने घर में ही रहता है. इसके बावजूद पुलिस कोई कारवाई अब तक नहीं कर सकी है. वही अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक बार फिर सभी एक हो गए हैं. जिसके बाद तीनटंगा में रणनीति बनाई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी अब किसानों की फसल लूट को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं. साथ ही फसल लूट को अंजाम देने के लिए हथियार को जमा करने में लगे हुए हैं.
दियारा में फिर गिर सकती है. लाशें
भोला मंडल पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक बार फिर दियारा के अपराधियों सत्ताधारी दोनों में खलबली मची हुई है. आगजनी के बाद भी जहां ग्रामीणों में भय का माहौल है. वही भोला मंडल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भी सक्षम नहीं है. दियारा में भोला मंडल की जहां तूती बोलती है. वैसे में पुलिस उसके सामने मुट्ठीभर है पुलिस के पहुंचते ही भोला मंडल को इसकी भनक आराम से लग जाती है. और वह मौके से फरार हो जाता है. भोला मंडल का रडार इतना पक्का है कि पुलिस महकमे में बनने वाले सभी रणनीतियों की की भनक उसे लग जाती है जिसके बाद वह अपनी रणनीति के अनुसार काम करता है. पुलिस के पहुचने के बाद गंगा पार कर जाता है. वह भोला मंडल पुलिस द्वारा दियारा में भोला मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तो चला रही है. मगर पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा सका है. पुलिस के गांव घुसते ही भोला मंडल को इसकी भनक लग जाती है और वह दियारा की ओर निकल जाता है. वही पुलिस की कार्रवाई के बाद दियारा में अपराधियों द्वारा गंगा पार कर कहलगांव जाने की बात सामने आ रही है. अब पुलिस के सामने चुनौती यह है कि भोला मंडल को किस तरह गिरफ्तार किया जाए वही सूत्रों के अनुसार पुलिस कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाकर दियारा क्षेत्र के अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश लगातार कर रही है जिसमें अभी तक पुलिस असफल रही है.
एसडीपीओ ने कहा
नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहां की रंगरा के तीनटंगा दियारा की स्थिति अभी सामान्य है अगर तनावपूर्ण स्थिति रही भी तो हमारी पुलिस बल चौबीसों घंटे वहां तैनात हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है.