ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड नंबर- 8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 12.77 लाख से बने जल मीनार बाढ़ के पानी में गिर गई. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- बगड़ी टोला के महंत बाबा स्थान समीप बने जल मीनार के बगल में पुलिया होकर बेलसंडी की ओर निकल रहे बाढ़ की पानी की तेज बहाव हो रहा है,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिससे मिट्टी का अत्याधिक कटाव हो जाने से वहां बने जल मीनार गिर गए. यह कार्य भगवती इंटरप्राइजेज के ठेकेदार मोनू ठाकुर के द्वारा कराई गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि- संवेदक के द्वारा सही से काम किया जाता तो आज ऐसा नहीं होता

जबकि हर साल यहां बाढ़ की पानी आता है. फिर भी पुलिया के आगे बने इस जल मीनार की पिलर को जमीन के अंदर अच्छे से खुदाई कर गाढ नहीं दिया गया था. इसलिए यह जल मिनार गिर गई.