आज दिन के 11:30 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकन्दपुर के 14 नo सड़क सड़क पर साह टोला के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बच्चे रौंद दिया । जिससे मौके पर ही बालक की मृत्यु हो गयी और चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया । बालक सत्यनारायण टोला , सिंघिया मकन्दपुर के टुनटुन मंडल का पुत्र दिलखुश कुमार है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दिया । तथा शव को NH31 पर रख 2 घंटे का तक जाम कर दिया । पुलिस अधिकारी के समझने पर लोग नहीं माने । बाद में नौगछिया अनुमंडलधिकारी राघवेंद्र सिंह , अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ NH31 मकन्दपुर चौक पर पहुँचे । गोपालपुर बीडीओ के मुआवजा व पंचायत के मुखिया के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम हेतु नौगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर यातायात को प्रारम्भ किया गया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!