ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा

नवगछिया : बिहपुर एनएच 31 पर नन्हकार गांव के पास गुरूवार को शाम एक किलर ट्रक ने नारायणपुर के रायपुर निवासी मंसूरी कुमार को बुरी तरह से रौद दिया. युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मालूम हो कि बुधवार को भी नारायणपुर चौक पर एक किलर ट्रक ने मधेपुरा निवासी सिपाही को रौद दिया था. नवगछिया की सड़कों पर इन दिनो हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है.













Leave a Reply