![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/05/IMG-20160524-WA0006.jpg)
नारायणपुर के नगरपरा नवोदय चौक के पास हुआ हादसा,, ट्रक ने पीकअप को मारा धक्का, पीअप के पलटने से चाय पान की दुकान पर खड़े दो छात्र पीकअप के नीचे आ गये,, दोनों मृतक छात्र सातवीं कक्षा के नवगछिया / नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा नवोदय चौक के पास एनएच 31 पर पीक अप वान और ट्रक के बीच टक्कर में पीकअप वान के पलट जाने से पीकअप के नीचे दबने से बलाहा गांव के दो छात्रों की मौत हो गयी.जबकि चाय पान की दुकान पर खड़े चार लोग व पीकअप पर सवार दरभंगा के छ: लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज नारायणपुर पीएचसी और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. मृतक छात्र नारायणपुर के बलाहा निवासी प्रेमराज गुंजन उर्फ योगेंद्र सिंह का 13 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार वदूसरा बलाहा गांव के ही दिलीप कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार हैं. दोनों छात्रों का एक ही नाम है. दोनों एक ही विद्यालय आदर्श मध्यविद्यालय बलाहा में सातवीं कक्षा के छात्र थे. इधर घायलों में नारायणपुर नगरपरा के महादेव सिंह, दुकानदार नारायणपुर के सीताराम यादव, नारायणपुर के बलाहा निवासी बबलू ठाकुर के अलावा पीक अप पर सवार लोगों दरभंगा जिलेके दरभंगा शहर निवासी तिलम भगत की पत्नी डोमनी देवी 30, राजेश भगत की पत्नी सरस्वती देवी, 29, मुकेश भगत की पत्नी गायत्री देवी 25 साल, तीलोभगत की पत्नी डोमनी देवी 50, तिलक भगत की पुत्री पार्वती कुमारी 12,लालबाबु 23, मुकेश भगत, वैष्णवी कुमारी, राजकुमार, राजेश भगत, प्रहलाद कुमार, प्रिंस कुमार, पुष्पा कुमारी व अन्य है. सबों की इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इलाज कराने के बाद सभी अपने अपने घर केलिए रवाना हो गये थे. दरभंगा के घायलों ने जानकारी देते हुए कहा कि वेलोग बटेश्वर स्थान मुंडन कराने जा रहे थे. चिकित्सकों ने बताया कि सबोंकी हालत खतरे से बाहर है. इधर पुलिस स्तर से मृतक छात्रों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा दिया था. मामलेमें प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!